निचले स्तरों से संभला मार्केट,बैंकिंग और FMCG शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का ट्रेडिंग सत्र शानदार रहा है। सुबह बाजार तेजी के साथ खुलने के बाद निचे जा फिसला था। लेकिन दोपहर बाद बाजार में खरीदारी लौटी। जिसके चलते बाजार फिर से हरे निशान में लौट आया। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 179 अंकों के उछाल के साथ 61,940 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों के उछाल के साथ 18,315 अंकों पर बंद हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा, एनर्जी, मीडिया जैसे सेक्टर के शेयर चढ़कर बंद हुए। जबकि फार्मा, हेल्थकेयर और मेटल्स सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर तेजी के साथ तो 9 शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए।
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबारी सत्र में इंडसइंड बैंक 2.84 फीसदी, पावर ग्रिड 1.58 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.24 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.17 फीसदी, रिलायंस 0.69 फीसदी, मारुतु सुजुकी 0.59 फीसदी, एनटीपीसी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि इंफोसिस 0.59 फीसदी, सन फार्मा 0.41 फीसदी, एसबीआई 0.34 फीसदी, लार्सन 0.30 फीसदी, टाटा स्टील 0.27 फीसदी ,टेक महिंद्रा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों की संपत्ति में तेजी
आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिली है। आज बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 277.10 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि मंगलवार को 276.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 50,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।