यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा,कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा,कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव का नतीजा शनिवार (13 मई) को घोषित किए जाएंगे। हालांकि इसी बीच यूपी की जनता को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट मे 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। योगी सरकार के इन प्रस्तावों पर बहुत जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, जिससे यूपी की जनता को भी काफी फायदा होगा। इन प्रस्तावों में शिक्षा विभाग,पर्यटन विभाग और कृषि विभाग सहित कई प्रस्ताव शामिल हैं।

rajeshswari

योगी सरकार ने इन 19 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
यूपी की योगी सरकार ने जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई है उनमें उच्च शिक्षा विभाग के 5 प्रस्ताव, पर्यटन विभाग के 2 प्रस्ताव, औद्योगिक विकास के तीन प्रस्ताव, कृषि विभाग के दो प्रस्ताव, खाद्य विभाग का एक प्रस्ताव,वित्त विभाग का एक प्रस्ताव, संस्कृत शिक्षा विभाग प्रस्ताव, गृह विभाग के तीन और हथकरघा विभाग का एक प्रस्ताव पास हुआ है।

निजी क्षेत्र में 5 विश्वविद्यालय की स्थापना
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश निजी विश्विद्यालय अधिनियम, 2019 के अन्तर्गत निजी क्षेत्र में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय अयोध्या, महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय बिल्हौर कानपुर नगर, शारदा विश्व विद्यालय आगरा,जीएस विश्वविद्यालय हापुड़ और फ्यूचर विश्व विद्यालय बरेली की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया है।

मथुरा में पर्यटन के लिए प्रस्ताव पास
इसके साथ ही सीएम योगी ने मथुरा में पर्यटन विकास संबंधी कार्य कराए जाने हेतु मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया है। वहीं मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना की नीति निर्धारण के संबंध में भी प्रस्ताव पास हुआ है।

इसे भी पढ़े   हनुमान जी की आरती,आरती कीजै हनुमान लला की

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के क्रियान्वयन संबंधी नियमावली के अन्तर्गत प्रदेश में मेगा परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दी जाने वाली विशेष सुविधाओं एवं रियायतों के विषय में प्रस्ताव पास हुआ है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित एनएच 31 गाजीपुर से बलिया-मांझी घाट ग्रीन फील्ड परियोजना के संरेखण में प्रभावित ग्राम सभा की भूमि एनएचएआई को निशुल्क उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *