गैंगस्टर अमरप्रीत समरा ने शादी में किया डांस,बाहर निकला तो हमलावरों ने दनादन गोलियां मारीं,मौत

गैंगस्टर अमरप्रीत समरा ने शादी में किया डांस,बाहर निकला तो हमलावरों ने दनादन गोलियां मारीं,मौत

नई दिल्ली। गैंगस्टर अमरप्रीत समरा (उर्फ चकी) की हत्या हो गई है। कनाडा में उसे कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दरअसल,अमरप्रीत समरा एक शादी के कार्यक्रम में वैंकूवर गया था। घटना से 30 मिनट पहले वह शादी में नाच रहा था। जैसे ही वह बाहर निकला, उस पर जानलेवा हमला हो गया।

rajeshswari

बता दें कि अमरप्रीत समरा कनाडा के टॉप-10 गैंगस्टर्स में से एक था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अमरप्रीत वहां एक शादी समारोह में शरीक हुआ था। उस वक्त कार्यक्रम में करीब 60 गेस्ट मौजूद थे। कई लोगों ने उसे नाचते हुए देखा। उसके बाद जब वह वहां से बाहर निकला,तभी उस पर कुछ हमलावरों ने दनादन गोलियां बरसा दीं। उस दौरान वहां कितने हमलावर थे,अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

हत्या में माना जा रहा ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप का हाथ
अमरप्रीत हत्याकांड के पीछे उसके प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप का हाथ माना जा रहा है। आशंका है शूटर इसी ग्रुप के थे और उन्होंने आपसी दुश्मनी के चलते अमरप्रीत की हत्या की। हत्याकांड के बाद सरे-डेल्टा बॉर्डर पर एक जलता हुआ वाहन मिला है। पुलिस को शक है कि वो वाहन हमलावर का हो सकता है। ऐसे में पुलिस जांच—पड़ताल में जुटी है।

शादी समारोह में भाई रविंदर भी था मौजूद
अमरप्रीत और उसके दो सहयोगियों को अक्टूबर 2015 में अपहरण और जबरन बंधक बनाने का दोषी ठहराया गया था। जिसके कारण पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। हालांकि,उसका अपने इलाके में रौब था। बताया जा रहा है कि वैंकूवर में हुई शादी में अमरप्रीत के साथ उसका भाई रविंदर भी शामिल था। ये UN गैंग से जुड़े हैं। UN और उसके प्रतिद्वंद्वी बीके,वॉल्फ पैक और रेड स्कॉर्पियन गैंग के साथ एक दशक से संघर्ष जारी है।

इसे भी पढ़े   एक्शन में अमित शाह,यूपी बीजेपी में खुद करेंगे मंथन,लोकसभा की हारी हुई सीटों पर तैयारी तेज
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *