मुनाफावसूली कर रहे निवेशक,दूसरे दिन भी गिरा बाजार,18500 अंक से उतरा निफ्टी

मुनाफावसूली कर रहे निवेशक,दूसरे दिन भी गिरा बाजार,18500 अंक से उतरा निफ्टी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार में 2 दिनों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है,जिसके चलते आज का कारोबार समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

इतना गिरा सेंसेक्स
कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.70 अंक यानी 0.31 फीसदी कमजोर होकर 62,428.54 अंक पर बंद हुआ. इसने आज कारोबार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ 62,736.47 अंक पर की थी,लेकिन कुछ ही मिनटों में गिरावट का शिकार हो गया था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 62,359 अंक तक गिर गया था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ था।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स करीब 350 अंक गिरकर 62,622 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले घरेलू बाजार में लगातार चार दिनों से तेजी देखी जा रही थी। मंगलवार को सेंसेक्स ने 62,970 अंक के पास पहुंचने में सफलता प्राप्त की थी,जो पिछले पांच महीने का इसका सबसे उच्च स्तर था।

निफ्टी को इतना नुकसान
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 50 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18,485 अंक के पास बंद हुआ। निफ्टी बुधवार को करीब 100 अंक गिरकर 18,523 अंक पर बंद हुआ था। इसने मंगलवार को ही 18,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया था,लेकिन 2 ही दिन में फिर से नीचे आ गया।

लुढ़क गए ये बड़े शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 13 को नुकसान उठाना पड़ा,जबकि 17 कंपनियों के शेयर मजबूत होकर बंद हुए। भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा करीब 3.65 फीसदी की गिरावट आई। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा। आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी को 1-1 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा जैसे शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

इसे भी पढ़े   पाकिस्तान के वजीरिस्तान में फहराया गया तालिबान का झंडा;TTP लड़ाके थे मौजूद

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *