बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान,15 जून तक का सरकार को अल्टीमेटम
हरियाणा। पहलवानों के समर्थन में शनिवार (10 जून) को हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत हुई। महापंचायत में फैसला हुआ कि 15 जून तक सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा। इसी बीच पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महांसघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

साक्षी मलिक ने कहा,”बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तो डर का माहौल बना रहेगा। हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं।”वहीं बजरंग पुनिया ने महापंचायत में कहा कि ये बहन बेटियों की मान सम्मान की बात है। इस आंदोलन में दिल से लगे हुए हैं। कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दे पर बात हो। पुनिया ने कहा कि 15 जून तक समाधान निकला तो वो फिर से जंतर मंतर पर धरना देंगे।

