गुजरात में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़,कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े महिला समेत चार को ATS ने किया गिरफ्तार

गुजरात में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़,कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े महिला समेत चार को ATS ने किया गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

गुजरात। गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के साथ जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं,जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर की तलाश की जा रही है। चारों आरोपी ISIS से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे।

गिरफ्तार किए गए चारों लोग ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं। छापेमारी के दौरान गुजरात एटीएस को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। ये चारों ISIS के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। ये सभी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और उनके सीमा पार के आकाओं के इशारों पर रेडिकलाइज हुए थे।

लव जिहाद की रैकेट में शामिल पाई गई सुमैरा
सूरत की रहने वाली सुमैरा बानों ने तमिलनाडु में शादी की थी। वह आईएस के मॉड्यूल पर काम करती थी। सुमैरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी। सुमैरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई। एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में ऑपरेशन शुक्रवार (9 जून) को शुरू किया गया था। आरोपियों पर पिछले कुछ समय से एटीएस की नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त दीपावली हेतु चलाया अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *