मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग,जान बचाने को खिड़की से बाहर निकले बच्चे

मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग,जान बचाने को खिड़की से बाहर निकले बच्चे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जान बचाने के लिए बच्चों को खिड़की के निकलकर तार के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरना पड़ा। बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी है। लोगों को तारों के सहारे निकाला गया। फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां मौके पर पहुंची हैं। राहत-बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि आज (गुरुवार को) दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर की ज्ञान बिल्डिंग में आग लग गई हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर 11 फायर टेंडर्स पहुंचे। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

rajeshswari

तार के सहारे बिल्डिंग से उतरे छात्र
गौरतलब है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में अधिकतर सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या नें स्टूडेंट यहां रहते हैं। कई कोचिंग संस्थान भी यहां पर हैं। आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में स्टूडेंट और स्थानीय लोग जमा हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बार-बार लोगों से पीछे हटने की अपील की गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है।

आग पर पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक,सुमन नलवा पीआरओ ऊपर कोचिंग सेंटर है। आग लगने के बाद कई छात्र खिड़की के नीचे आने का प्रयास कर रहे थे. आग पर काबू पा लिया गया है। छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़े   11 हजार का तार उतरने से तीन घंटे गुल रही बिजली

बिल्डिंग में कैसे लग गई आग?
बताया जा रहा है कि एक मीटर में आग लगने से हादसा हुआ। हालांकि,आग हादसे की सही वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। अभी तक सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राहत की बात है कि किसी की जान जाने की खबर अब तक नहीं आई है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *