श्रीखंड,मेथी थेपला,खिचड़ी… PM के दौरे से पहले लॉन्च हुई ‘मोदी थाली’,अमेरिका में खूब चर्चा

श्रीखंड,मेथी थेपला,खिचड़ी… PM के दौरे से पहले लॉन्च हुई ‘मोदी थाली’,अमेरिका में खूब चर्चा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इन दिनों मोदीमय हो चुका है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के विशेष न्योता पर भारतीय प्रधानमंत्री दो दिन बाद अमेरिका पहुंचेंगे,लेकिन इसके पहले ही न्यूयॉर्क से लेकर वाशिंगटन तक ‘मोदी-मोदी’ नाम गूंज रहा है। मोदी को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। ये भारतीय लोग नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लोगों में प्रधानमंत्री को लेकर इतनी दिवानगी है कि अपने कारोबार में भी मोदी का नाम दर्ज करवा रहे हैं। अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि न्यू जर्सी में एक रेस्तरां ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम से एक स्पेशल थाली लॉन्च की है। रेस्तरां ने इस थाली में प्रधानमंत्री मोदी के फेवरेट खाने को शामिल किया है। थाली में दाल,चावल और शुद्ध घी डालकर बनाई गई खिचड़ी है। इसके अलावा ढोकला, बेसन खांडवा यानी खांडवी, फुल ऑफ कैलोरीज श्रीखंड,कड़ी भिंडी और मेथी थेपला शामिल हैं।

रेस्तरां मालिक ने बताई थाली की खासियत
मुंबई के रहने वाले देवेंद्र पिछले 25 सालों से अमेरिका में हैं। देवेंद्र न्यू जर्सी में कई रेस्तरां चलाते हैं। उन्हीं के रेस्तरां ने मोदी थाली लॉन्च की है। प्रधानमंत्री मोदी दौरे की हर कवरेज के लिए अमेरिका पहुंचे एक्जीक्यूटिव एडिटर ऐश्वर्य कपूर के साथ खास बातचीत में रेस्तरां के मालिक देवेंद्र ने इस थाली की खासियत बताई। रेस्तरां मालिक देवेंद्र ने बताया कि उन्हें भारतीय ने आकर कहा था कि वो मोदी थाली क्यों लॉन्च नहीं करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों,तो उन्होंने बताया कि अमेरिका में आजकल मोदी का क्रेज है तो आपको भी मोदी के नाम से थाली लॉन्च करनी चाहिए। इसीलिए मैंने ये थाली लॉन्च की है।

इसे भी पढ़े   नए साल पर ग्राहकों के ल‍िए फ‍िर शुरू होगा यह बैंक,4 साल पहले इस कारण हो गया था बंद!

लोगों में मोदी थाली को लेकर उत्साह
देवेंद्र ने बताया कि हमने इस थाली में वही रखा है,जो प्रधानमंत्री मोदी को पसंद है और जो सेहत के लिए सही है। मोदी के पास जैसे पूरी दुनिया को कंट्रोल करने की ताकत है, वैसे ही हम लोगों को ये हेल्दी खाना देना चाहते हैं। रेस्तरां मालिक देवेंद्र ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोदी थाली नाम रखने पर लोग इसे खूब पसंद करेंगे। रेस्तरां में आए भारतीय लोगों ने भी मोदी थाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो मोदी थाली को लेकर बहुत उत्साहित हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *