दिनदहाड़े लूट पर भड़के केजरीवाल,कहा-LG को दे देना चाहिए इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में लूट की वारदात सामने आई है। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर करोबारी से दो लाख रुपए लूट लिए। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बेखोफ बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे।
तभी दो बाइक सवार चार बदमाश उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया। कारोबारी ने अपने साथ हुई घटना की तिलक मार्ग थाना पुलिस ने लूटपाट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज बरामद करने के बाद बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।
ओवरटेक कर कैब रुकवाया और तान दी पिस्टल
जानकारी के अनुसार,गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने चांदी के आभूषण का कारोबार है। वह शनिवार दोपहर को कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। उनके साथ में साथी जितेंद्र पटेल भी था। वह लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले। प्रगति मैदान से टनल में प्रवेश किया उन्हें इंडिया गेट की तरफ निकलना था। टनल के अंदर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब रुकवा ली। इसके बाद पिस्टल दिखा कर कार शीशा खुलवाया। फिर रुपये से भरा बैग लूट लिया।
केजरीवाल ने मांगा उपराज्यपाल का इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े हुई लूट की एक घटना के मद्देनजर सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की। केजरीवाल ने ट्विटर पर कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए अपनी इस मांग को दोहराया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार को सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘“उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए,जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा सके।”
केजरीवाल ने कहा,“अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में नाकाम है,तो इसे हमारे हाथों में सौप दीजिए। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।” डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग नयी दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। इसमें पांच अंडरपास हैं। पिछले हफ्ते,केजरीवाल और सक्सेना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक-दूसरे को कई पत्र भेजे थे।