‘सच्‍ची मोहब्बत,मांग में भरा सचिन के नाम का सिंदूर…’ ,ISI कनेक्शन और ‘सीक्रेट जासूस’ पर बोली PUBG वाली सीमा हैदर

‘सच्‍ची मोहब्बत,मांग में भरा सचिन के नाम का सिंदूर…’ ,ISI कनेक्शन और ‘सीक्रेट जासूस’ पर बोली PUBG वाली सीमा हैदर

नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन के लव स्‍टोरी की चर्चा भारत और पाकिस्‍तान में ही नहीं,दुनिया भर में हो रही है। चार बच्‍चों के साथ अवैध तरीके से सरहद पार कर हिंदुस्‍तान आई सीमा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि सीमा के भाई का ISI से संबंध है और सीमा भी आईएसआई के कहने पर जासूस बनकर भारत आई है। इन सब सवालों का जवाब सीमा हैदर ने रिपब्‍लिक भारत से खास बातचीत में दिया है।

rajeshswari

सीमा ने कहा,’मैं हैदर की मोहब्‍बत में सरहद पार कर आई हूं’
मैंने मांग में सचिन के नाम का सिंदूर भरा है
सचिन के साथ ही जीना और उसी के साथ मर जाना है
ISI कनेक्शन पर भी सीमा हैदर ने दिया जवाब

जासूसी के लिए सच्‍ची मोहब्बत के लिए भारत आई
सीमा से जब सवाल पूछा गया कि लोग आप पर शक कर रहे हैं कि आप जासूसी के लिए भारत आई हैं,आपके संबंध पाकिस्‍तान की खुफिया एजेसी आईएसआईए से हैं? इस पर सीमा हैदर ने जवाब दिया कि वो सचिन से प्‍यार करती है और अपनी इसी सच्ची मोहब्बत को पाने के लिए वो भारत आई है। इतना ही नहीं सीमा ने ये भी कहा कि उसने सचिन के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा है। अब सचिन ही उसका सबकुछ है और उसके बिना वो नहीं रहेगी।

मेरे दोस्‍तों को पता था मेरे और सचिन का पाक रिश्‍ता
सीमा हैदर ने कहा कि मैं अपने भाई को इसके बारे में नहीं बता सकती थी। क्‍योंकि अगर अपने भाई से मैं ये सब बता देती तो मेरे साथ बहुत बुरा होता। मैं कभी सचिन से नहीं मिल पाती। भाई के आईएसआई कनेक्शन पर सीमा ने कहा,’ऐसा कुछ नहीं है,वो मेरे भाई हैं वो कभी मेरे और मेरे बच्चों को लेकर ऐसा रिस्‍क नहीं लेते। सीमा ने आगे कहा कि कुछ करीबी दोस्‍तों को सचिन के साथ मेरे रिश्‍ते के बारे में पता था।

इसे भी पढ़े   नवजात की मौत ऊपर से एंबुलेंस भी नहीं,दिल पर पत्थर रख पिता ने थैले में ढोया शव

पाकिस्तान से मिल रही मुझे और सचिन को धमकी
सीमा हैदर ने बताया कि मुझे और सचिन को अब पाकिस्तान से धमकी मिल रही है। सीमा हैदर ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि एक मीडिया कर्मी ने अपने मोबाइल फोन में एक वायस मेसेज सुनाया,जिसमें उसे व प्रेमी सचिन को अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी दी गई है। सीमा ने बताया कि मीडियाकर्मी ने उसे बताया कि उसके मोबाइल फोन पर यह वायस मेसेज पाकिस्तान से किसी ने भेजा है। मेसेज भेजने वाले के वॉट्सऐप डीपी में मौलाना का फोटो भी लगा हुआ था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *