252 करोड़ का लोन,दिवालिया होने की कागार पर…भयंकर कर्ज में डूबे आर्ट डायरेक्‍टर देसाई का स्‍टूडियो में मिला शव

252 करोड़ का लोन,दिवालिया होने की कागार पर…भयंकर कर्ज में डूबे आर्ट डायरेक्‍टर देसाई का स्‍टूडियो में मिला शव
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज आर्ट डायरेक्‍टर नितिन देसाई का शव उनके स्‍टूडियो में फंदे से लटकती मिला। शुरुआती छानबीन में पुलिस खुदकुशी का मामला मानकर चल रही है। वहीं अब ये बात सामने आई है कि देसाई पर 252 करोड़ रुपए का कर्ज था। पिछले सप्ताह महाराष्‍ट्र की एक अदालत उनके खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की याचिका को स्‍वीकार किया था। बताया जा रहा है कि ये कर्ज ही देसाई की मौत का कारण बना।

देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लि ने लिया करोड़ों का खर्च
कोर्ट कर रही थी दिवालिया घोषित करने की प्रकिया

जानकारी के मुताबिक नितिन देसाई ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान में चूक की थी और पिछले सप्ताह ही एक दिवाला अदालत ने उनके खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शरू करने की याचिका को स्वीकार किया था।
देसाई का शव बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उनके स्टूडियो में लटका मिला।

साल 2016 और 2018 में देसाई की कंपनी ने लिया कर्ज
देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लि. ने दो बार में 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से 185 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। जनवरी, 2020 से उनके समक्ष कर्ज भुगतान का संकट शुरू हुआ। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा,’देसाई का शव सुबह एन डी स्टूडियो में रस्सी से लटका मिला।’ माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। देसाई को ‘लगान’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में उनके कला निर्देशन के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़े   'सपा को वोट न देने पर काट डाला',करहल में वोटिंग के पहले दलित महिला की हत्या

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *