छेड़खानी का विरोध करने पर बरातियों को पीटा,दूल्हे की गाड़ी तोड़ी

छेड़खानी का विरोध करने पर बरातियों को पीटा,दूल्हे की गाड़ी तोड़ी
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। सलेमपुर-देवरिया मार्ग स्थित सोंदा के एक मैरिज हाल में शनिवार की देर रात को छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ लोगों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आक्रोशित युवकों ने दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें कार चालक व दूल्हे के पिता सहित कई लोगों को चोटें आई हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। दुल्हे के पिता ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी।

सलेमपुर थानाक्षेत्र के उरदौली गांव निवासी व पीएसी में तैनात प्रेमचंद्र चौहान लखनऊ में मकान बनवाकर रहते हैं। उनके पुत्र नीतेश चौहान की शादी खुखुंदू के बीजापुर झंगटौर में तय हुई थी। शनिवार की रात बारात लखनऊ से शहर से सटे सोंदा स्थित मैरिज हाल में आई थी। विवाह के दौरान आए कुछ बाहरी युवकों ने एक युवती से छेड़खानी कर दी। जिसका विरोध बरातियों ने किया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद युवक बाहर चले गए और कुछ देर बाद एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मैरिज हाल में वापस पहुंच गए और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दूल्हे के पिता प्रेमचंद्र चौहान समेत कई लोग चोटिल हो गए। बरातियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देख कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस कुछ देर तक रुकी और फिर मौके से चली गई। रात में करीब तीन बजे के आसपास लाठी-डंडा व राड लेकर एक दर्जन से अधिक युवकों ने मैरिज हाल में दुबारा घुसकर दूल्हे की कार सहित दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लखनऊ के मलीहाबाद थाना के अटौरा गांव निवासी कार चालक विवेक तिवारी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। कुछ महिलाओं ने साहस दिखाकर दबंगों को घेर कर ईंट पत्थर फेंका। जिसके बाद युवक भाग निकले। एसएसआई बदरुद्दीन खान ने बताया कि सूचना पर पुलिस मैरिज हाल में पहुंच गई थी, लेकिन हमलावर नहीं मिले। बराती थाने में आए थे। तहरीर दी है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष आधा दर्जन घायल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *