वाराणसी में पर्यटकों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,पिछले 22 महीनों में पहुंचे 11 करोड़ से ज्यादा लोग

वाराणसी में पर्यटकों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,पिछले 22 महीनों में पहुंचे 11 करोड़ से ज्यादा लोग
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। भगवान शिव की नगरी वाराणसी को पर्यटन नगरी बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। ऐसे में विश्व पर्यटन दिवस पर काशी की अलग-अलग जगह पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में वाराणसी जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की तरफ से आने वाले समय में और अधिक संख्या में जनपद में पर्यटकों का आगमन हो इसके लिए भी स्वच्छता व अन्य संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

काशी में कोरोना महामारी के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। खासतौर पर काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

22 महीनों में 11 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। खास तौर पर काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। एक आंकड़ों के अनुसार बीते 22 महीने में 11 करोड़ 72 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया है। इनमें बहुत से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती बनारस घाट संकट मोचन सारनाथ सहित अन्य स्थलों पर भी पहुंचे हैं।

पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार काशी
पर्यटन दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान मंडलाआयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि शहर का साफ और स्वच्छ होना बेहद मायने रखता है और खास तौर पर पर्यटन दृष्टिकोण से स्वच्छता सबसे महत्त्वपूर्ण विषय है। बीते सालों में पर्यटन क्षेत्र में काशी ने बहुत अच्छा काम किया और आने वाले समय में यह क्षेत्र और तेजी से आगे बढ़ेगा। पर्यटक हमारे लिए अतिथि के समान है और काशी उनके स्वागत के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

इसे भी पढ़े   55 घंटे में तोड़ दी थी पहली शादी,है 1597 करोड़ की मालकिन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *