शराब,छापेमारी और मौत,बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने के अंदर अग्निकांड की…

शराब,छापेमारी और मौत,बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने के अंदर अग्निकांड की…
ख़बर को शेयर करे

मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी कानून 2016 में लाया गया था,जिसके तहत शराब खरीदना और शराब का कारोबार करना अपराध है। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में आज भी शराब बनती और बेची जाती है। अब जब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने पहुंचती है, तो उल्टे उसे ही निशाने बना लिया जाता है। मुजफ्फरपुर के अंदर थाने में हुए अग्निकांड की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में क्यों भड़की चिंगारी?
मुजफ्फरपुर के थाने को भीड़ ने क्यों फूंका?
अग्निकांड की कहानी कैसे शराब से शुरू हुई?

भीड़ ने थाने में आग लगाई
मुजफ्फरपुर में बुधवार को भीड़ ने एक थाने को आग के हवाले कर दिया। पहले थाना परिसर में खड़ी बाइक और गाड़ियों में आग लगा दी, फिर थाने को फूंक डाला। ये पूरा कांड मुजफ्फरपुर के गरहां थाने में हुआ। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, भीड़ को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरा थाना आग की लपटों से घिर गया था।

अग्निकांड की कहानी शराब से शुरू हुई
थाने में इस पूरे अग्निकांड की कहानी शराब से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। खैर, बताया जाता है कि युवक की मौत उसके खुद गड्ढे में गिरने के कारण हुई थी। इसके लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था और फिर थाने में जमकर बवाल मचना शुरू हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। दो युवक थे, जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। तीसरा युवक गिरफ्तारी के डर से भाग रहा था और इसी दौरान वो एक गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा गहरा था, तो उसके अंदर डूबने से आरोपी युवक की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़े   गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा तफरी.. रेस्क्यू अभियान शुरू

युवक की मौत पर भड़की थी भीड़
अधिकारियों ने बताया कि युवक की मौत से लोगों में गुस्सा दिख रहा था। भीड़ शव को साथ लेकर थाने पर आ गई थी। भीड़ ने रास्ते को बंद कर दिया था। थाने के अंदर मालखाने में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद आग भी लगा दी गई थी।

फिलहाल पुलिस थाने के अंदर बवाल काटने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई है और थाने के अंदर आगजनी भी की है। अब इस मामले में भी आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *