ट्रक से भिड़ी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो,3 की मौत;14 घायल

ट्रक से भिड़ी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो,3 की मौत;14 घायल

भदोही। भदोही-वाराणसी मार्ग पर कोल्हन गांव के पास मंगलवार की रात एक सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एमबीएम भदोही में भर्ती कराया गया है।

rajeshswari

मिली जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की सामने से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्‍कर हो गई। दुर्घटना के बाद 17 घायलों को एमबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने 2 महिलाओं और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि आठ गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया। छह लोगों का एमबीएम हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है।

चौरी थाना क्षेत्र के अमवाखुर्द गांव के संतोष गौतम की बारात मंगलवार को ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के भिदिउरा गांव निवासी राजेश गौतम के यहां गई थी। देर रात जयमाल और भोजन के बाद करीब एक बजे 17 बारातियों को लेकर स्कॉर्पियो घर के लिए निकली। कोहल्न गांव के पास स्‍कॉर्पियाे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्‍कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

एम्बुलेंस से सभी को भदोही शहर के महाराजा बलवन्त सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने 22 वर्षीय चालक रंजीत गौतम निवासी पकरी कला भदोही,26 वर्षीय सोनम देवी पत्नी अच्छेलाल निवासी माधोरामपुर चौरी और 35 वर्षीय सावित्री उर्फ देविया पत्नी पप्पू अमवाखुर्द को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े   लखीमपुर खीरी हिंसा केस में आशीष मिश्रा सहित 14 पर आरोप तय
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *