सीए योगी ने 256 किलो के घंटे का किया लोकार्पण

सीए योगी ने 256 किलो के घंटे का किया लोकार्पण

सूबे के मुख्यमंत्री आज बागपत जनपद को कई परियोजनाओं के शिलान्यास का तोहफा देने पहुंचे हैं। यहां पहुुंचकर सबसे पहले सीएम योगी ने मौजिजाबाद नांगल में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंग किया।

श्री शिव गोरखनाथ आश्रम मौजिजाबाद नांगल गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 256 किलो के घंटे का लोकार्पण किया। यहां सीएम योगी ने रुद्राक्ष पौधे का रोपण किया। लच्छी नाथ, बाबा छोटे नाथ की समाधि के दर्शन किया। मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया

दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से ही बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें बागपत में चमरावल रोड पर बस अड्डे, अहैड़ा में आरओबी, पुलिस लाइन में बैरक, थानों में बैरक, विवेचना कक्ष समेत अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल है।
इसके अलावा बावली में केंद्रीय विद्यालय, पाबला के कन्या डिग्री कालेज, डौला सीएचसी, आयुर्वेदिक अस्पताल समेत अन्य का लोकार्पण भी सीएम करेंगे। सीएम यहां एक घंटा पांच मिनट तक रहेंगे और उसके बाद वहां से वापस जाएंगे।

11 छात्राओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे मुख्यमंत्री
बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण करेंगे। छात्र-छात्राओं को मंच तक लाने और लेकर जाने के लिए विभाग से अधिकारी नामित कर दिए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मौजिजाबाद नांगल व बड़ौत में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दोनों जगह करीब पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।

इसे भी पढ़े   एसएमएस में एआई, डिज़ाइन थिंकिंग व एनालिटिक्स पर सात दिवसीय एफडीपी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *