यहां 25 रुपए किलो बिक रहा प्याज,मची होड़

यहां 25 रुपए किलो बिक रहा प्याज,मची होड़
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)।यहां 25 रुपए किलो प्याज मिल रहा है।लेने के लिए उपभोक्ताओं में होड़ लग गई है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने तथा आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर खाद्य आपूर्ति के अंतर्गत एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह व प्रबंध निदेशक अनीश जोसेफ चंद ने वाराणसी में भी 25 रुपए प्रति किलो सस्ते दर पर प्याज के वितरण की व्यवस्था शुरू कराई है। एनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय राय बताते हैं कि 10 वाहनों में वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में सस्ते दर पर प्याज की आपूर्ति की जा रही है।

एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह व डायरेक्टर अजय राय

आम उपभोक्ताओं को प्याज बेचा जा रहा है। इससे बाजार में प्याज के मूल्य नियंत्रण में मदद मिल रही है तथा काला बाजारी नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं को एनसीसीएफ के इस कदम से बड़ी सहूलियत हुई है।सोमवार को लालपुर, नदेसर,अकेलवा, पहाड़िया,मंडी,आशापुर, पांडेयपुर,रामनगर,लहरतारा,सिगरा,भोजूबीर में वाहनों से उपभोक्ताओं को प्याज बेचा गया, यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

अजय राय कहते हैं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के पहल पर सहकारिता को मजबूत किया जा रहा है तथा सरकार की योजना के अनुरूप आम आदमी तक उसकी पहुंच हो,ऐसा प्रयास हो रहा है।प्याज खरीदने वाली गृहणी राधा कहती है सरकार के इस प्रयास से आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है।

सस्ते दर पर आटा शीघ्र मिलेगा:

एनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय राय बताते हैं कि एनसीसीएफ द्वारा 60 रुपए किलो में चने की दाल की बिक्री पूर्ववत जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता युक्त आटा भी एनसीसीएफ द्वारा उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।

इसे भी पढ़े   सौ सालों तक पानी में तैरता रहेगा फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *