मिली तालिबानी सजा,चोरी के शक में युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

मिली तालिबानी सजा,चोरी के शक में युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
ख़बर को शेयर करे

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गांव जौला में दुकान में चोरी करने के शक में एक युवक को सिर मुंडवाकर गांव में घुमाकर बेइज्जत किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने दुकानदार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। हालांकि पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

यह घटना क्षेत्र के गांव जौला की है। यहां रहने वाला राशिद राणा गांव में ही कोल्ड ड्रिंक, चाय आदि की दुकान करता है। मंगलवार शाम गांव का ही एक युवक उसके पास नशे की हालत में आया था। उसने दुकान पर चाय पीने के बाद दुकानदार को मोबाइल फोन बेचने का प्रयास किया तो दुकानदार ने मोबाइल फोन खरीदने से मना कर दिया था। रात में किसी ने राशिद की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य सामान चोरी कर लिया।

बुधवार सुबह राशिद दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। राशिद को शक हुआ कि चोरी उसी युवक ने की है जो मंगलवार की शाम उसके पास आया था। राशिद ने ग्रामीणों की सहायता से उस युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने के साथ ही उसका सिर मुंडवा दिया। इसके पश्चात युवक को गांव की गलियों में घुमाया गया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पीड़ित युवक से भी संपर्क किया। उसने कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों राशिद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़े   PF खाताधारकों को जल्‍द म‍िलने वाली है खुशखबरी,अकाउंट में कब आएगा ब्‍याज का पैसा?

इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई थी। मामला सही मिलने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। पीड़ित युवक ने तहरीर नहीं दी है। सीओ यतेंद्र नागर का कहना है कि यदि पीड़ित युवक तहरीर देता है, तो उसके अनुसार भी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *