घर में मांगा हिस्सा..नहीं दिया तो बीवी ने काट लिया पति का कान, करानी पड़ी सर्जरी

घर में मांगा हिस्सा..नहीं दिया तो बीवी ने काट लिया पति का कान, करानी पड़ी सर्जरी

नई दिल्ली। पति-पत्नी में झगड़ा आम बात है। लेकिन आज हम जिस मियां-बीवी के झगड़े के बारे में बताएंगे उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी का है,जहां एक महिला ने पति से झगड़ा किया और गुस्से में उसका कान ही काट लिया। ऐसा काटा कि पीड़ित के कान का ऊपरी हिस्सा ही टूट गया। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित पति अस्पताल में अपने कान का इलाज करा रहा है।

rajeshswari

पत्नी पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि 45 साल के पीड़ित के दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा टूट गया और उसे सर्जरी करानी पड़ी। पीड़ित ने इलाज के बाद पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

कूड़े को लेकर झगड़ा
शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा, ‘मैं 20 नवंबर को सुबह करीब 9:20 बजे अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गया था। मैंने अपनी पत्नी से घर की सफाई करने के लिए कहा। जैसे ही मैं घर लौटा,मेरी पत्नी ने एक अज्ञात मुद्दे को लेकर मुझसे लड़ना शुरू कर दिया।’ उसने पुलिस को आगे बताया कि उसकी पत्नी ने उससे घर बेचकर हिस्सा देने के लिए कहा ताकि वह बच्चों के साथ अलग रह सके।

करानी पड़ी कान की सर्जरी
पीड़ित ने पुलिस से कहा,’मैं घर से बाहर जा रहा था,तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और गुस्से में आकर मेरा दाहिना कान इतनी जोर से काटा कि मेरे कान का ऊपरी हिस्सा कट गया। मेरा बेटा मुझे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गया।’पीड़ित ने कहा कि उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि उसे 20 नवंबर को एक अस्पताल से हमले की जानकारी मिली और मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई।

इसे भी पढ़े   यूपी को 12 महिने में 13 आरओबी सहित 33 पुलों की मिली सौगात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *