बदमाशों ने युवक को गोली मारी हालत गंभीर
देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी निवासी धनंजय पासवान पुत्र सुबास पासवान को बदमाशो ने पेट में मारी गोली। गंभीर हालात में परिजन पी एच सी भाटपार रानी लाये जहा से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख देवरिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
बनकटा थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर से सटे गांव रामकोला चट्टी निवासी सुभाष पासवान का 17 वर्षी पुत्र धनंजय पासवान अपने दोस्तों के साथ रात्रि को सड़क पर टहल रहा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग बिहार की तरफ से आए। रामकोला चट्टी निवासी युवक सड़क के बीचो-बीच जा रहे थे और बाइक सवा रों को जाने के लिए साइड नहीं दिया इसी बात से गुस्सा आए बाइक सवार बदमाश पहले मोटरसाइकिल से ठोकर मार उसके बाद धनंजय पासवान के पेट में गोली मार दिया। उन्होंने ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों ने हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली चलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की जानकारी ली।