टॉप टेन का अपराधी कारतूस के साथ गिरफ्तार

टॉप टेन का अपराधी कारतूस के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। जफराबाद थाने की पुलिस ने 13 गंभीर अपराध के आरोपी टापटेन व हिस्ट्रीशीटर अब्दुल सलीम उर्फ़ बकाटू को एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।

rajeshswari

जफराबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय अपनी टीम के साथ रात्रि गस्त व चेकिंग संदिग्ध वाहन के चेकिंग में निकले थे कि गद्दीपुर कट हाईवे के पूर्वी पटरी के रास्ते के पहले ही मुखबीर ने इशारा कर के बताया कि जिसे हिकमत अमली से उस व्यक्ति के करीब पहुचे तथा तेज आवाज में रुकने हेतु कहा गया तो वह व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर पूर्वी पटरी के किनारे-2 हौज टोल प्लाजा के तरफ भागने लगा पर हमराह पुलिस बल की मदद से तिराहे से करीब 20-25 कदम की दुरी पर हाई पर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल सलीम उर्फ बकाटू पुत्र अब्दुल रहीम निवासी सादात मसौड़ा कजगाँव थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बताया। जो थाने के टाप टेन लिस्ट में है तथा हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। जिसके बरामदगी अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसे भी पढ़े   राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त,अब मतगणना 21 को,25 जुलाई को शपथ ग्रहण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *