26 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ बाइक सहित दो मादक तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार
जौनपुर। बक्शा पुलिस ने शिवगुलामगंज तिराहे के पास से शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे 26.520 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्कर पिता-पुत्र को बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनपद आगमन पर सुबह शिवगुलामगंज तिराहे पर ड्यूटी के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक बाईक पर सवार तीन तस्कर सफेद बोरी में अवैध गांजा लेकर कही पहुचाने जा रहें थें। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक गण रामभुवन यादव, अनिल कुमार, राजेश यादव सहित भारी मात्रा में तैनात हमराही सिपाहियों को देख बाइक सवार सकपका कर भागने का प्रयास करने लगें शक होने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी के बाद बाईक सवार एक युवक कूदकर भागने में सफल रहा जबकि दो दबोच लिए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम अनिल मौर्या पुत्र बचन मौर्या दूसरे ने रवीश मौर्या पुत्र अनिल मौर्या निवासी उचौरा थाना बक्शा बताया। पकड़कर थाने लाये गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।