400 से अधिक दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया अतिक्रमण

400 से अधिक दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया अतिक्रमण
ख़बर को शेयर करे

मऊ। जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद शहर कोतवाली से लेकर मिर्जाहादीपुरा तक 400 से अधिक दुकानदारों ने स्वयं दुकानों के सामने से अवैध अतिक्रमण को हटा लिया। जबकि 50 से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान नगर मजिस्टे्रट त्रिभुवन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने सख्ती के साथ चेतावनी दिया कि किसी भी कीमत पर अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा सड़क के पटरियों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तीन दिन से लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने बताया कि अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने से पहले ही शहर कोतवाली से लेकर मिर्जाहादीपुरा तक 400 से अधिक दुकानदारों ने स्वयं ही अपने-अपने दुकानों के समाने अवैध अतिक्रमण को स्वेच्छा के साथ हटा लिया। जिला प्रशासन द्वारा ध्वनी विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लगातार लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया जा रहा है। जबकि 50 से अधिक दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की टीम ने जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने सख्ती के साथ चेतावनी दिया कि निर्धारित सीमा के बाहर अगर कहीं पर भी कोई दुकानदार अतिक्रमण करते हुए भविष्य में पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा के पास काफी संख्या में जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार, क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा समेत नगर पालिका एवं एआरटीओ विभाग की टीम भी मौजूद रही।

इसे भी पढ़े   पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *