टोटो की बैटरी चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार,बैटरी बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य (अभियुक्त) अब्दुल जमील निवासी नमई बड़ी मस्जिद बजरडीहा ,मो0 सलीम उर्फ नाजिम निवासी म०नं०- एन 12 / 365 लाट्सवाला बजरडीहा , निसार अहमद निवासी जलालपुर पसियायी मिर्जापुर , आरिफ जमाल उर्फ पुत्तन निवासी मकदूम बाबा मजार बजरडीहा , अल्ताफ रजा उर्फ राजा निवासी मकदूम बाबा मजार बजरडीहा को कजरी सुल्तानपुर रोड दुर्गा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जहाँ पुलिस को इनके कब्जे से चार चोरी की बैटरी बरामद की गयी। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।