लखनऊ में गंभीर मरीजों की सेवा में लगा अपना घर
जौनपुर। लखनऊ के विजयंत खंड, गोमती नगर स्थित ‘अपना घर’ राम मनोहर लोहिया मेडिकल साइंस, लखनऊ कैंसर संस्थान, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, चन्दन हॉस्पिटल, पी.जी.आई., कल्यल सिंह कैंसर संस्थान के अलावा शहर के विभिन्न प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजो के लिए रहने, खाने-पीने का आसरा बना हुआ है। यह प्रोजेक्ट इंटास फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा है| यहाँ से दूर-दराज से आने-वाले मरीजो के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी है| इसके तहत मरीज के साथ आने वाले एक अटेंडेंट को खाने का सामान डे दिया जाता है। वह अपने मरीज की सुविधा के अनुसार खाना बनाते है| कुछ ऐसे मरीज भी यहाँ ठहरते है, जिनके साथ कोई अटेंडेंट नही होता तो अन्य अटेंडेंट उन्हें खाना बना कर देते है| यही नही इस सेंटर में मरीजो का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया जाता है इसके अलावा यहाँ सभी त्यौहार साथ मिलकर ख़ुशी-ख़ुशी मनाये जाते है| दो साल से चल रहा प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट हिमांशु ने बताया कि यहाँ पर रहने वाले मरीजों को अस्पताल जहाँ उनका इलाज चल रहा है विजयंत खंड से अस्पताल तक जाने के लिए वाहन की सुविधा प्रदान की जाती है| दो साल में करीब 500 से अधिक मरीजो ने अपना घर की सुविधाओं का लाभ उठाया है| जिनके साथ एक अटेंडेंट के रहने की सुविधा अलग से है| अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा जरूरतमंद कैंसर मरीजो को अपना घर में रह कर इलाज करने के लिए भेजा जाता है। मनोबल बढ़ाने के लिए है काउंसलर हिमांशु ने बताया कि मरीजो का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना घर में दो काउंसलर भी है जो मरीजो की कंडीशन के अनुसार उनकी काउन्सलिंग करते है व मरीज की मानसिक स्थिति को देखकर उन्हें एक पारिवारिक माहौल देने का प्रयास करते है। व जिस पेशेंट को फिजियोथेरेपी की आवश्यकता होती है। उसके लिए अपना घर में समय-समय पर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट को भी बुलाया जाता है।