लखनऊ की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग,लपटें देख आसपास के मकान खाली..

लखनऊ की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग,लपटें देख आसपास के मकान खाली..

लखनऊ। लखनऊ की प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई। यहां रखी सूखी लकड़ियों से निकल रही लपटें देख इलाके में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

rajeshswari

ऐशबाग में एसपी टिंबर इंडस्ट्रीज के नाम से प्रतीक नरूला की प्लाईवुड फैक्ट्री है। CFO विजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे आग की सूचना मिली। तत्काल दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन इनसे आग बुझाने में सफलता नहीं मिली। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई। 12 बजे तक आग काफी तेज फैल गई थी। हालांकि तब तक मौके पर 10 फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी थीं। CFO विजय कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के चारों तरफ रिहायशी इलाके हैं। आग से जानमाल का कोई नुकसान न हो, इसके लिए करीब 100 मीटर के दायरे में घरों को खाली करवा दिया गया। पुलिस की मदद से लोगों को किसी तरह सुरक्षित जगह भेजा गया।

इसे भी पढ़े   मुरैना में महाराणा प्रताप का स्मारक तोड़ा तो फूटा लोगों को गुस्सा,CCTV में कैद हमलावर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *