ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लोगों के खिलाफ,डीएम को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। भिस्कुरी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके मकान बनवा रहे लोगों के खिलाफ जिला कलेक्टर में प्रदर्शन किरते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा भिस्कुरी में वन विभाग की जमीन पर कुछ भूमि माफियाओं के द्बारा अवैध तरीके से कब्जा कर जबरदस्ती मकान का निर्माण कराया जा रहा है। और पहाड़ों पर अबैध खनन किया जा रहा है। जिला अधिकारी से मांग की है कि भूमि माफियाओं पर सख्त सख्त कार्रवाई किया जाय। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि गांव ही एक अधिवक्ता द्बारा इन्हें सह दिया जा रहा है।