जनपद में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को दी गई 15 लाख की अनुग्रह राशि

जनपद में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को दी गई 15 लाख की अनुग्रह राशि

मऊ (जनवार्ता)। जनपद में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निहित नियमों एवं शर्तों के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन के दौरान कर्मचारियों के मृत्यु पर उनके आश्रितों को 15-15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा प्रदान की गई। जनपद में कुल 3 कर्मचारियों की मृत्यु निर्वाचन के दौरान हुई थी, जिसमें शाहेदा बानो मतदान अधिकारी द्वितीय निवासी 87ए 89बी हुसैनपुरा, जनपद मऊ की वैध आश्रिता पुत्री गुल अफरोज, होमगार्ड स्वर्गीय प्रेमचंद वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा रे न 5093021195 कंपनी रतनपुरा जनपद मऊ निवासी ग्राम व पोस्ट अईलख, थाना हलधरपुर, जनपद मऊ के वैध आश्रिता पत्नी उषा देवी तथा होमगार्ड स्वर्गीय ओमकार नाथ वर्मा पुत्र सूबेदार वर्मा रे न 1090021067 कंपनी बलहा, जनपद बहराइच, निवासी ग्राम मोतीपुरवा, पोस्ट घरघुट्टा, थाना नानपारा, जनपद बहराइच की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु के फल स्वरुप उनके वैध आश्रिता पत्नी सिताला उर्फ शिव देवी इस प्रकार तीनों आश्रितों को रुपए 15-15 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से लेखाकार अरविंद राय एवं वरिष्ठ लिपिक प्रफुल्ल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   बाल-बाल बचा राहुल, कटी गर्दन का हुआ सफल आपरेशन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *