21 साल की शादी टूटने की अब अर्जुन रामपाल ने ली ‘जिम्मेदारी’,बोले-‘हम मूर्ख

21 साल की शादी टूटने की अब अर्जुन रामपाल ने ली ‘जिम्मेदारी’,बोले-‘हम मूर्ख

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। अर्जुन रामपाल ऐसे तो अपनी पर्सनल लाइफ पर बहुत ही कम बात करते हैं, लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ मेहर जेसिया संग तलाक और 14 साल छोटी मॉडल के साथ लिव इन रिलेशनशिप पर बात की है। अर्जुन रामपाल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कम उम्र में शादी करने पर बात की है और कहा है कि अगर आप शादी में सफल होना चाहते हैं, तो आपको इंतजार करना चाहिए।

rajeshswari

कम उम्र में कर ली थी शादी!
अर्जुन रामपाल ने हाल ही में ‘द रणवीर शो पॉडकास्ट’ में हिस्सा लिया था। जहां अर्जुन रामपाल ने कहा- ‘जब मैं 24 साल का था, तब मेरी शादी हो गई थी। मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी है। उस समय आप इतने छोटे होते हैं कि आपके पास सीखने और एक्सपीरियंस के लिए बहुत कुछ होता है। आपको पहले काबिल बनना होता है, पुरुष, महिलाओं की तुलना में देर से काबिल होते हैं। यह सच है कि हम मूर्ख हैं। और अगर आप शादी में सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो इंतजार करना होगा।’ अर्जुन रामपाल ने आगे कहा- ‘एक लंबे रिश्ते के बाद आप जब सिंगल रहना शुरू करते हैं, तब शुरू में शॉक लगता है। अकेलापन लगता है, हां। अचानक आजाद फील करते हैं लेकिन आप अहसज महसूस करते हैं, आप कंफर्टेबल नहीं होते हैं। आप स्टेबलिटी, घर लौटना और निश्चित तौर पर खाना मिस करते हैं।’

इसे भी पढ़े   देश में 50000 नौकर‍ियां देगा लुलु ग्रुप,3 साल में यहां करेगा 10000 करोड़ का निवेश

रिश्ता टूटने पर नहीं होती..
अर्जुन रामपाल इंटरव्यू में कहते हैं- ‘जब कोई रिश्ता फेल होता है, तो सिर्फ एक इंसान की गलती नहीं होती है।’ अर्जुन रामपाल कहते हैं- ‘यह आसान नहीं है, यह किसी के लिए भी आसान नहीं होता, आपके बच्चों के लिए भी नहीं। मैं एक टूटे परिवार से आतात हूं और मेरे लिए शादी में सक्सेसफुल नहीं होना बहुत कुछ था और जब मैं पीछे देखता हूं तो अहसास होतदा है कि क्या गलत हुआ और उसकी सारी जिम्मेदारी लेता हूं।।।’

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *