ओरी ने किया डोनाल्ड ट्रंप को वोट और दी जीत की बधाई तो लोगों ने किया अनफॉलो

ओरी ने किया डोनाल्ड ट्रंप को वोट और दी जीत की बधाई तो लोगों ने किया अनफॉलो
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को एक बड़े अंतर से मात दी है। इसी के साथ ट्रंप का अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। इस मौके पर ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर उनसे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है और कई तस्वीरें भी अपलोड की हैं। इसमें ओरी ने बताया है कि उनका वोट कमला हैरिस को नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप को गया है, जो कि सफल हुआ।

बॉलीवुड सितारों के दोस्त ओरी पार्टीज में तो छाए रहते ही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान किसी न किसी वजहों से अपनी तरफ खींच लेते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें वह डोनाल्ड ट्रंप को वोट देते दिख रहे हैं। उन्होंने ट्रंप की जीत पर खुशी जताई है और कैप्शन में लिखा है, ‘हमने कर दिखाया डोनाल्ड। हमने कर दिखाया।’ इसके साथ उन्होंने ट्रंप को टैग किया। जिसके बाद उन्हें उनकी तरफ से मैसेज भी आया और उसका भी स्क्रीनशॉट ओरी ने शेयर किया है।

ओरी ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को वोट
ओरी ने कैप्शन में ये भी लिखा कि उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करने पर गर्व है। इस पर लोगों ने रिएक्ट भी किया। एक यूजर ने लिखा, ‘कमला हैरिस को नाराज करने की कोई जरूरत नहीं है। ठीक है ओरी।’ एक ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि आपके मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ रहा है?’ एक ने लिखा, ‘ठीक है, माफ करें, दुर्भाग्यवश आप जीत गए, लेकिन कमला को नाराज करने की कोई जरूरत नहीं है!’ वहीं कुछ ने ओरी को अनफॉलो भी कर दिया और कमेंट में इस बात की जानकारी दी। साथ ही ट्रंप को अपना प्रेसिंडट और सेवियर बताया है।

इसे भी पढ़े   पर्यटन उद्योग साल 2025 तक 45 अरब डालर तक पहुंच सकता है

कमला हैरिस के खिलाफ हैं ओरी
ओरी की नागरिकता अमेरिका की है। वह भारत में सिर्फ रहते हैं और नौकरी करते हैं। बीते दिन कमला हैरिस की कैम्पेनिंग टीम की तरफ से उनका एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें कमला हैरिस ने एक रेनबो फ्लैग वाली जैकेट पहनी थी। इस पर ओरी ने रिएक्ट किया था और उबकाई वाला चेहरा बनाने वाला इमोजी पोस्ट किया था। इसके अलावा ओरी ने कमला हैरिस के नाम का मजाक बनाते हुए उन्हें ‘मामला वायरस’ कहा था और ट्रंप का समर्थन किया था। जिसके बाद लोग उनसे नाराज हो गए थे। उनकी आलोचना करने लगे थे। साथ ही अनफॉलो करने का भी बोल रहे थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *