परिवार सोता रहा चोर उठा ले गये संदूक

परिवार सोता रहा चोर उठा ले गये संदूक
ख़बर को शेयर करे

लोहता। थाना क्षेत्र के कोटवा में एक मुर्गा विक्रेता के घर में शुक्रवार की रात में चोर घुसकर एक लकडी की संदूक उठा ले गये। जिसमे पचास हजार नगद और लगभग साठ हजार का गहना था। सुबह जब लोग सो कर उठे तो चोरी की जानकारी हुई। पीडित ने घटना की लिखित सूचना थाने पर दे दिया है।
कोटवा के खरका मुहल्ले के मुख्तार हाशमी मुर्गा विक्रेता है। उन्होंने बताया की शुक्रवार की रात में परिवार के सभी लोग सो.रहे थे। चोर रात में घर में घुसकर एक लकडी की आलमारी तोडे तथा बगल में रखी एक छोटी संदूक उठा ले गये। जिसमे पचास हजार नगद और लगभग साठ हजार का गहना था। जब सुबह निंद खुली तो आलमारी टूटी हुई थी। और वहां रखा संदूक गायब थी। जिसमे बैंक का पासबुक, आधारकार्ड,पचास हजार नगद और साठ हजार का गहना रखा था। डायल 112 पर सूचना देने के बाद लिखित रूप से दे दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मुख्तार ने बताया की चोरी लगभग एक लाख रूपये की हुई है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *