सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए
सोनभद्र। रविवार की रात क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरुआंव में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर अजय 17 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम सूर्रा जिला चंदौली अपने रिश्तेदार विक्की 18 वर्ष पुत्र लाल चंद निवासी ग्राम खरुआंव के साथ मुख्य मार्ग पर चल रहा था बताया गया कि किसी बोलेरो ने धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में अजय का हाथ और पैर दोनों फैक्चर हो गया। कान भी कट गया और रक्त स्राव होने लगा। तथा बिक्की को मुंह चेहरा ललाट पर चोट लगी। सड़क पर तड़पता हुआ देखकर ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया जिसकी सहायता से सीएचसी घोरावल में दोनों घायलों को ले जाया गया। अजय को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बोलेरो फरार हो गया।
दूसरी घटना में रविवार की रात घोरावल बाजार से खरीददारी करके घर जाते समय कोलिया घाट पर आलोक 24 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी कोरट पिकअप से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया।