औराई युवक ने की आत्महत्या,दो जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भदोही। भदोही थाना औराई क्षेत्र के ग्राम बेजवा पाही उगापुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। आज सुबह करीब 7:00 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसकी दो जुड़वा बच्चियों की भी मौत हो गई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने पाया कि मृतक की पहचान ओम प्रकाश यादव (27) के रूप में हुई, जो साड़ी के फंदे से फांसी पर लटका हुआ था। वहीं,उसकी 14 माह की दो जुड़वा बच्चियां,आसी और प्रियांशी,मृत पाई गईं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चियों को दूध में किसी तरह का लिक्विड दिया गया था, जिससे उनकी मौत हुई प्रतीत होती है।
मां पहले से गुमशुदा गौरतलब है कि मृतक की पत्नी के संबंध में 21 नवंबर 2024 को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर जांच कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।आशंका और सवाल घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह आत्महत्या है या किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के मानसिक स्थिति और पत्नी की गुमशुदगी के पहलू भी पुलिस की जांच के केंद्र में हैं।