सेट पर स्टंट करते हुए अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट,रोकनी पड़ी ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग

सेट पर स्टंट करते हुए अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट,रोकनी पड़ी ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सेट पर घायल होने की खबर सामने आई है। शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट लग गई। जिस चलते फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी है। चलिए बताते हैं आखिर क्या डिटेल सामने आई है।

rajeshswari

अक्षय कुमार की चोट
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सेट पर घायल होने की खबर सामने आई है। ‘रिपोर्ट’ के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर अक्षय कुमार के आंख में चोट लग गई। इस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी है। हालांकि अभी ‘हाउसफुल 5’ और अक्षय कुमार की टीम की ओर से इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टंट करते वक्त एक चीज उड़कर अक्षय कुमार के आंख में आ गिर गई। जिसके बाद तुरंत सेट परऑप्थोलॉजिस्ट (आंखों के डॉक्टर) को बुलाया गया जिन्होंने आंख पर पट्टी बांधी और एक्टर को फिलहाल आराम करने के लिए कहा है। वहीं दूसरे कलाकारों ने फिल्म शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

अक्षय कुमार के आंख में लगी चोट
सूत्रों का कहना है कि अक्षय कुमार दोबारा शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग अधर में लटके। फिलहाल हाउसफुल 5 की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है। जल्द ही पूरी टीम इसे कंप्लीट कर लेगी और फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

हाउसफुल 5 की कास्ट
तरुण मंसुखिया के डायरेक्शन में बन रही हाउसफुल 5 जून 2025 के लिए शेड्यूल है। फिल्म में रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे से लेकर नरगिस फाखरी समेत तमाम सितारे हैं। इतना ही नहीं, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह से लेकर जैकी श्रॉफ भी हैं।

इसे भी पढ़े   सास ने गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से हमला कर ली जान, चौंकाने वाली है मर्डर की वजह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *