अवैध बालू परिवहन करता पकड़ाया ट्रैक्टर
सोनभद्र। बघाडू वन क्षेत्र के टेढ़ा गांव में अवैध बालू परिवहन करते विभाग के टीम ने एक ट्रैक्टर को सीज कर कार्यवाही किया है। सोमवार को कार्यवाही करते हुए विशाल कुमार वन दरोगा ने बताया कि टेढ़ा गांव में रविवार को दोपहर करीब एक बजे एक ट्रैक्टर से अवैध खनन कर रहा है। उसी दौरान मुखबिरों द्वारा वन विभाग को सूचना मिली। सूचना मिलते ही बघाडू वन क्षेत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचे। वन विभाग के टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर सीज की कार्यवाही करते हुए केस काटकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।