उम्र 60 से ज्यादा तो इलाज फ्री में होगा! दिल्ली में AAP का वादा,’आयुष्‍मान भारत’ से कितनी अलग?

उम्र 60 से ज्यादा तो इलाज फ्री में होगा! दिल्ली में AAP का वादा,’आयुष्‍मान भारत’ से कितनी अलग?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ‘आयुष्‍मान भारत’ यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिल्ली वासियों को नहीं मिलता। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने इसे राजधानी में लागू नहीं होने दिया है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले, AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘आयुष्‍मान भारत’ की काट के लिए ‘संजीवनी योजना’ लाने का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आगामी चुनाव में जीत के बाद AAP की सरकार बनी तो 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।

केजरीवाल ने बुधवार को ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा करते हुए कहा, ‘दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है।’

संजीवनी योजना कब से शुरू होगी?
केजरीवाल ने रामायण के प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि ‘जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे। आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है। जिसके तहत दिल्ली के सरकारी और गैर-सरकारी, सभी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज फ्री किया जाएगा। इसमें ना कोई अमीर ना कोई गरीब देखा जाएगा और ना ही कोई लिमिट होगी।’

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने AAP हेडक्वार्टर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद AAP सरकार इस योजना को लागू करेगी।

इसे भी पढ़े   'नए भारत में अवसर ही अवसर',Semicon India 2023 में PM Modi ने किया सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फोकस

आयुष्‍मान भारत vs संजीवनी योजना
AAP की प्रस्तावित ‘संजीवनी योजना’ के तहत, 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसमें सरकारी और गैर-सरकारी अस्पताल का भेद नहीं रहेगा। केजरीवाल के अनुसार, इलाज पर अधिकतम खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।

‘आयुष्मान भारत’ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज मिलता है। AB PM-JAY के अंतर्गत, पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। यह टॉप-अप उनके लिए होगा, और उन्हें इसे 70 वर्ष से कम आयु के अन्य परिवार के सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।

विधानसभा चुनाव से पहले, केजरीवाल एक के बाद एक योजनाओं के पिटारे खोल रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने ऑटो वालों के लिए बीमा और उनकी बेटी की शादी की योजना की घोषणा की थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *