टेंपो व बाइक में टक्कर,दो लोग गम्भीर घायल
चौबेपुर (जनवर्ता)। स्थानीय क्षेत्र के मुनारी पुराने पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर में टेंपो व बाइक में टक्कर हो गई। जिससे टेंपो चालक व उसमें बैठे एक युवक को गंभीर चोट आई जानकारी अनुसार बाइक चालक युवक निवासी गांव हड़ियाडीह थाना चौबेपुर का बताया गया। जो मोहाव की ओर से चौबेपुर की ओर जा रहे थे। वहीं टेंपो चालक अजय कुमार (34) वर्ष तथा उसमें बैठे मुकेश कुमार गोंड निवासी कटारी (दमडीपुर), चोलापुर वाराणसी जो चौबेपुर की ओर से मोहाव की ओर जा रहे थे। कि मुनारी पुराने पेट्रोल पंप के पास टेपों व बाइक में टक्कर हो गई। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया टेंपो उसमें बैठे लोग नीचे गिर गए वहीं बाइक चालक भी गिर गए। जिसको हल्की चोट लगी वहीं स्थानीय लोगों ने डायल 112 व एंबुलेंस को फोन किए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 व एंबुलेंस पहुंची स्थानीय लोगों के मदद से टेंपो चालक व उसमें बैठे युवक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच करते हुए।