ट्रक ड्राइवर से खैनी मांगी,नहीं देने पर ड्राइवर और खलासी दोनों को मार दी गोली

ट्रक ड्राइवर से खैनी मांगी,नहीं देने पर ड्राइवर और खलासी दोनों को मार दी गोली
ख़बर को शेयर करे

धनबाद। धनबाद जिले में किसी को गोली मार देना अब लगता है जैसे मानो बच्चों का खेल है। यहां हर दिन किसी न किसी व्यक्ति पर गोली चल जाती है और पुलिस केवल लकीर पीटते रह जाती हैं। मौजूदा समय में धनबाद जिले में बढ़ते अपराध का आलम यह है कि मामूली सी खैनी के लिए भी किसी को गोली मार दी जाती है।

लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया
ताजा मामला धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र की है है। जहां सोमवार सुबह गोधर पंप के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी, और मौके से अपराधी फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
धनबाद में खैनी नहीं देने पर ट्रक चालक और खलासी को गोली मारी

बिहार के रहने वाले हैं चालक और उपचालक
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घायल ट्रक चालक उमाशंकर सिंह और उपचालक नीतीश कुमार बक्सर बिहार का रहनेवाला है। ट्रक चालक उमाशंकर सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बीसीसीएल के कुसुंडा कोलियरी साइडिंग पर चसे कोयला लोड करने जा रहे थे, तभी अज्ञात तीन युवक बाइक से आए और खैनी मांगने लगे।

तब ट्रक ड्राइवर ने कहा कि हम खैनी नहीं खाते हैं । जिसपर युवक गेट पकड़कर ट्रक पर चढ़ गया और गोली चलाने लगा। पहले उन्हें लगा कि किसी पटाखे की आवाज है, लेकिन उप चालक के घायल होने के बाद नीचे उतर कर दोनों युवकों को खदेड़ा। जब वो वापस लौट रहे तो पीछे से अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संभव है इस घटना के पीछे और भी कोई वजह हो सकती है।

इसे भी पढ़े   ​​​​​​​पत्नी चाय लेकर गई तो फंदे से लटका मिला पति,डिप्रेशन में महिला ने दे दी जान

बिहार के बक्सर ले जाना था कोयला
जानकारी के अनुसार कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड कराने के बाद बिहार के बक्सर में कोयले को अनलोड किया जाना था। इसके लिए ड्राइवर और खलासी बक्सर से यहां पहुंचे थे। लेकिन वह कोयला लोड करने जा ही रहे थे की उससे पहले अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में ट्रक चालक उमा शंकर सिंह को एक गोली पैर के ऊपरी हिस्से जांघ में लगी है और एक हाथ मे गोली लगी है। जबकि ट्रक चालक नीतीश कुमार के हाथ में एक गोली लगी है। दोनों फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस ने ट्रक मालिक और घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी है। वह लोग बक्सर से धनबाद के लिए निकल चुके है।

रंगदारी के लिए अपराधी चलाते हैं गोलियां
धनबाद कोयला राजधानी होने के साथ अपराधियों का एक बड़ा गढ़ माना जाता है। यहां कोयला में वर्चस्व को लेकर गोलियां चलती है। तो कभी कोयला व्यवसायियों से रंगदारी को लेकर ऊपर गोली चला दी जाती है। यहां रंगदारी के लिए गोली चलाने वाले अपराधियों के निशाने पर अक्सर बाहर के कोयला व्यवसायी होते है। बाहर के कोयला व्यवसायी अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर होते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जो व्यवसायी दूसरे राज्य से ऑक्शन के जरिए कोलियरी क्षेत्र में कोयला लेने पहुंचते हैं। उनसे प्रति टन यह प्रति ट्रक रंगदारी की मोटी रकम मांगी जाती है। फिर जो व्यवसाई अपराधियों को रंगदारी की रकम दे देते हैं वह तो ठीक ठाक अपना कोयला लेकर निकल जाते हैं। लेकिन जो रंगदारी की रकम अपराधियों को देने में आनाकानी करते हैं इनपर गोलियां चला दी जाती है।

इसे भी पढ़े   मौत का गीजर!हो जाएं सावधान,ले ली दुल्हन की जान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *