जनता को ठगने का कार्य कर रही है बीजेपी:तूफानी सरोज

जनता को ठगने का कार्य कर रही है बीजेपी:तूफानी सरोज
ख़बर को शेयर करे

गरीबों को शिक्षा से दूर कर रही है सरकार: सांसद प्रिया सरोज
जौनपुर।
मुफ्तीगंज ब्लाक क्षेत्र के इटैली गांव में राज नारायण कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में ग्राम प्रधान रागिनी यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक स्वागत समारोह एवं कम्बल वितरण समारोह में मछलीशहर सासंद प्रिया सरोज बतौर मुख्य अतिथि ने गांव गरीब किसानों को संबोधित करते हुए कही कि शिक्षा गरीबों से दूर होती जा रही है सरकार गरीबों के लिए अलग और पैसे वालों के लिए अलग अलग शिक्षा की व्यवस्था कर दी है बीजेपी जहां जिस के साथ रहती है डसने का कार्य कर रही है। वहीं केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि बीजेपी ठगो जैसा कार्य करती हैं। जिसको भी साथ लेती है उसी का सफाया करती है गरीबों को राशन देकर महंगाई बढ़ा देती है प्रदेश में तेल , रहर दाल,पेट्रोल डीजल आदिके दाम आसमान छू रहे है इनके बहकाने में आप लोग न आए। आप सबको कुछ पैसा देकर भ्रमित कर वोट ले लेती है चारों तरफ ठेकेदारी प्रथा लागू कर दिया है आरक्षण समाप्त कर रही है। बाद में इस शीत लहरी में गरीबों में 300 कम्बल वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रधान अनिल यादव ,भगवती सरोज , डॉ हरी राम ,कृपा शंकर यादव ,कमला यादव ,ऋषि यादव आदि लोगो की उपस्थित रही।संचालन अर्जुनराय चैनल पत्रकार ने किया। कार्यक्रम आयोजक मनोज कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   श्याम मंडल ने निकाली निशान शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *