गंगा आरती पर नहीं हुई रोक, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गंगा आरती पर नहीं हुई रोक, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
ख़बर को शेयर करे

भीड़ किसी दिन कर सकती है, भगदड़ की स्थिति उत्पन्न

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रयागराज महाकुंभ से पलट प्रभाव शहर में होने से चारों ओर भीड़ का आलम है। जिसके कारण गंगा आरती में भी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आरती समितियां से आरती अस्थायी रूप से करने की अपील की थी, लेकिन यह अपील खोखली साबित हो रही है।

शहर में शनिवार की शाम अस्सी घाट पर गंगा आरती में सैकड़ो श्रद्धालुओं एवं सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही। जिससे आसपास मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम को मुक्त कराया।

स्थानीय लोगों को कहना है कि गंगा आरती को अस्थायी रूप से प्रशासन ने रोका था। लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित दिखाई दिया। कई दिन बीतने के बाद भी गंगा आरती अस्थायी नहीं हुई। जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।

लोगों ने कहा कि गंगा आरती को अस्थायी रूप से नहीं रोका गया तों यह भीड़ किसी दिन भगदड़ की स्थिति उत्पन्न कर सकती है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बारिश की मार से मैदानी इलाकों में आफत,पहाड़ों पर आया 'जलप्रलय'! यहां दरकने लगा पहाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *