दालमंडी में हटाया गया वर्षों पुराना अतिक्रमण

दालमंडी में हटाया गया वर्षों पुराना अतिक्रमण

वाराणसी।चौक पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को दालमण्डी इलाके में अतिक्रमण के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया।

rajeshswari

लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/8PcHfyvjZ4s?si=HWkAoYYtu4ed-RAa
इस दौरान दुकानो के ऊपर बढ़ा कर लगायी गयी तिरपाल, टीन शेड एवं अन्य अतिक्रमण को हटाया गया और कई दुकानदारों का चालान कर जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएंगी। अभियान में इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा, दालमण्डी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम प्रवर्तन दल टीम शामिल रही।

गौरतलब है कि दालमण्डी मार्ग के चौड़ीकारण कार्य हेतु संबंधित विभागों द्वारा लगातार इलाके में सर्वे और नापी-जोखा का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा भी आमंत्रित किया गया है। जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में खलबली मची हुई है।

इसे भी पढ़े   खादी केवल नेताओं का ड्रेस कोड क्यों? PM मोदी ने सुनाया 2 अक्टूबर को पोरबंदर में फैशन शो का किस्सा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *