हादसों के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं बाईपास और कट क्षेत्र,फिर हुई युवक की मौत

हादसों के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं बाईपास और कट क्षेत्र,फिर हुई युवक की मौत

-बाबतपुर संजय मोटल्स कट के पास हुई घटना, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

rajeshswari

वाराणसी। शहर के बाईपास और उस मार्ग पर कट से लोगों की जान जा रही है। क्योंकि यह मार्ग हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।जिसके कारण राहगीरों की आये दिन जान जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर-संजन मोटल्स कट के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिंटू पांडेय नामक युवक की मौत हो गई। मिंटू फुलपुर थाना क्षेत्र के औराव गांव के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिंटू पांडेय (पुत्र कमलापति पांडेय) TVS XL 100 वाहन से बनारस से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे बाबतपुर स्थित संजय मोटल्स कट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास मार्ग एवं उस मार्ग पर कट हादसों के हॉटस्पॉट बनते जा रहा है लेकिन किसी जिम्मेदार को दिखाई नहीं देता।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा। 

#वाराणसी #सड़क_हादसा #बड़ागांव #फुलपुर #ट्रक_दुर्घटना #BreakingNews

इसे भी पढ़े   एलन मस्क ने फिर EVM को कोसा,अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *