गाजीपुर : बाइक पुलिया से टकराई , अधेड़ की मौत

गाजीपुर : बाइक पुलिया से टकराई , अधेड़ की मौत

गाजीपुर (जनवार्ता)। जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महसूआ गांव के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान रामाश्रय चौहान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मरदह थाना क्षेत्र के कोर गांव के निवासी थे, लेकिन लंबे समय से अपने ससुराल भगीरथपुर में रह रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामाश्रय चौहान रात के समय बाइक से जलालाबाद की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज बारिश के दौरान उनकी बाइक फिसल कर 124डी हाईवे पर बनी नवनिर्मित पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रामाश्रय चौहान अपने पीछे पत्नी पन्ना देवी, चार बेटियां और एक बेटे का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जैसे ही परिवार को हादसे की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। पत्नी पन्ना देवी सदमे में बेसुध हो गईं। दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के घर पुलिस ने की मुनादी व नोटिस चस्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *