तेजी से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, कई जिलों में गंगा खतरे के करीब
•केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट से प्रशासन अलर्ट मोड में
वाराणसी(जनवार्ता)। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी के चलते पूर्वांचल में गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 15 जुलाई 2025 को केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर और प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति:
वाराणसी: जलस्तर 68.42 मीटर (खतरे का स्तर 71.262 मीटर), प्रवृत्ति – बढ़ती, प्रशासन ने निचले इलाकों में निगरानी बढ़ाई।
गाजीपुर: 61.41 मीटर (खतरे का स्तर 63.105 मीटर), गंगा उफान पर, अगले 24 घंटे अहम।
बलिया: 57.52 मीटर (खतरे का स्तर 57.615 मीटर), जलस्तर लगभग खतरे के निशान पर, बाढ़ की स्थिति बनने लगी।
मिर्जापुर: 74.08 मीटर (खतरे का स्तर 77.724 मीटर), बीते 24 घंटे में 64.6 मिमी बारिश, गंगा में तेजी से बढ़त।
प्रयागराज: 80.85 मीटर (खतरे का स्तर 84.734 मीटर), जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
बारिश और बांधों की भूमिका:
मिर्जापुर, कान्हर, रिहंद और सिटामढ़ी में भारी वर्षा हुई, जिससे जलस्तर बढ़ने की गति तेज हुई।रीहंड डैम और बाँसागर डैम में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे गंगा और सोन नदी में बाढ़ का दबाव बढ़ा है।
प्रशासन सतर्क, तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी
जिन जिलों में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहां निचले क्षेत्रों से लोगों को हटाने की तैयारी, नावों की व्यवस्था और आपदा राहत बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई है कि लोग अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।#बाढ़_चेतावनी #गंगा_उफान #पूर्वांचल_बाढ़ #FloodAlert #VaranasiFlood #BalliaFlood #GhazipurAlert #DisasterPreparedness