दो युवकों को संदिग्ध चोर समझकर,गांव के दबंगों के द्बारा पेड़ में बांध कर जमकर की गई पिटाई

दो युवकों को संदिग्ध चोर समझकर,गांव के दबंगों के द्बारा पेड़ में बांध कर जमकर की गई पिटाई

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पटेहरा पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ख़ंतरा के ठकनगर गांव में दो संदिग्ध युवकों छोटक पुत्र हेमचंद,ग्राम सुगापांख, सुरेश उर्फ कल्लू पुत्र मौजीराम ग्राम ख़ंतरा।को आरोपी चोर समझकर नीम के पेड़ पर बांध कर दबंगों ने जमकर पिटाई की । बताया जाता गांव के अरूण कोल का दामाद 1 वर्ष से अपने ससुराल ठकनगर में रहते हैं। दो दिन पहले इनकी मोबाइल चोरी हो गई थी। इसका शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थी। शक के आधार पर अरूण कोल के दामाद राहुल निवासी आगरा , प्रदीप पुत्र अरविंद निवासी ठकनगर,राकेश पुत्र श्री राम। आरोपी चोर समझकर छोटक व सुरेश को बृहस्पतिवार के सुबह घर से उठा ले आये । सिवान में ले जाकर नीम के पेड़ में बांध कर जम कर पिटाई किये। दोनों युवक चिखने पुकारते रहे कोई सुनने वाला नहीं था। सुबह 10 बजे से शाम ‌5 बजे तक पानी पिला पिला कर मारते-पीटते रहे। सुरेश के परिजनों द्बारा पुलिस को सूचना भी दिया गया। पुलिस का ढीला रवैया मौके पर पहुंचने के बजाय। पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों को बुलाती रही। छोटक की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। पेड़ में बांध कर मारने पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो पर पुलिस मारने वालों दबंगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जूट गई। मारने वालों में पुलिस अरूण कोल के दामाद राहुल, प्रदीप पुत्र अरविंद, राकेश पुत्र श्री राम , निवासी ठकनगर।आज पुलिस मार खाने वाले युवकों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा किसी के दबाव में आकर पुलिस मार खाने वाले युवकों गिरफ्तार कर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने के फिराक में पड़ी हुई है। मार खाने वाले युवकों में सुरेश गिरफ्तार कर लिया गया है। दुसरा छोटक की स्थिति नाज़ुक होने के कारण किसी निजी अस्पताल ईलाज चल रहा होगा अनुमान लगाया जा रहा है । फिर हाल पुलिस छोटक के तलाश में जुटी है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा,भाजपा सांसद चुनौती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *