प्रेमी ने कराए दो बार गर्भपात

प्रेमी ने कराए दो बार गर्भपात

वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी युवती पहुंची पुलिस ऑफिस

वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर पांच साल तक प्रेम का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, दो बार गर्भपात कराने और अब शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी न केवल उसे धोखा दे रहा है, बल्कि अब उसके निजी पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा है। मंगलवार को युवती अपने पिता के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची और अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी।

पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला अहमद नाम का युवक उससे प्रेम करता था। पांच साल पहले शुरू हुए संबंधों में शादी का वादा कर उसने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन युवक ने जबरन उसका गर्भपात कराया। युवती का आरोप है कि एक बार आरोपी बहला-फुसलाकर उसे अपनी नानी के घर ले गया, जहां उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। वहां उसने शारीरिक संबंध बनाए और दोस्तों की मदद से उसका अश्लील वीडियो भी बनवा लिया। शादी का झांसा देकर वह लगातार संबंध बनाता रहा।

युवती के अनुसार 23 जून 2025 को कोर्ट मैरिज का वादा कर उसे बुलाया गया, लेकिन उस दिन भी युवक मुकर गया। बाद में उसने यह कहते हुए शादी से साफ इनकार कर दिया कि युवती गरीब घर से है और उसके परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे। जब युवती ने विरोध जताया और थाने में शिकायत की, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि बजरडीहा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे अब आरोपी और उसके परिजन उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे खुलेआम कह रहे हैं कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और अगर शिकायत वापस नहीं ली गई तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे।

इसे भी पढ़े   अधेड़ दूल्हा देखकर भड़की दुल्हन,किया शादी से इनकार

पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने युवती को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *