चकिया-अहरौरा मार्ग पर अव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था से यात्री परेशान
ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
चकिया, चंदौली (जनवार्ता) । चकिया-अहरौरा मार्ग, जो दर्जनों गांवों को जोड़ता है, वहां आज भी यात्रियों को अव्यवस्थित और असुरक्षित परिवहन व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग स्कूल, अस्पताल और बाजार के लिए आते-जाते हैं, लेकिन उन्हें जर्जर, बिना परमिट और असुरक्षित वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस रूट पर चल रहे अधिकांश वाहन तकनीकी मानकों को नहीं पूरा करते। वाहनों की फिटनेस संदिग्ध है और चालकों के पास वैध दस्तावेजों का अभाव है। कई बार वाहन बीच रास्ते में खराब हो जाते हैं या दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है।
एक और गंभीर समस्या यह है कि कई चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाते हैं। वे यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूलते हैं और अक्सर दुर्व्यवहार भी करते हैं।
महंगाई के बावजूद किराया तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही। ग्रामीणों ने परिवहन विभाग व प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर चल रही अवैध गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सरकारी बसों का संचालन जल्द शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल सके।