मैदागिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के 32 दुकानदारों को महापौर ने सौंपी दुकानों की चाभी

मैदागिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के 32 दुकानदारों को महापौर ने सौंपी दुकानों की चाभी

वाराणसी (जनवार्ता )। नगर निगम द्वारा निर्मित मैदागिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को एक महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नवआवंटित दुकानों के 32 दुकानदारों को उनकी दुकानों की चाभी सौंपी। इस अवसर पर दुकानदारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम का आभार जताया।गौरतलब है कि मैदागिन क्षेत्र में पहले से आवंटित 40 दुकानदारों के पुनर्वास हेतु 58 दुकानों का एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है।

हाल ही में दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें चयनित दुकानदारों को आज औपचारिक रूप से आमंत्रित कर चाभियाँ सौंपी गईं।

इस कार्यक्रम में 32 दुकानदार स्वयं उपस्थित होकर अपनी दुकानों की चाभी प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 8 अन्य दुकानदार किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। उन्हें चाभी बाद में सौंपी जाएगी।नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानदारों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित हो जाने के बाद मैदागिन से कालभैरव और विशेश्वरगंज मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़े   Police Recruitment 2023: यहां कॉन्स्टेबल, SI समेत कई पदों पर निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *