चौबेपुर : क्षत्रिय महासभा का उग्र प्रदर्शन

चौबेपुर : क्षत्रिय महासभा का उग्र प्रदर्शन

पुलिस से झड़प में एसीपी की वर्दी का बिल्ला नोचा

वाराणसी (जनवार्ता)। चौबेपुर के छितौना गांव में हाल ही में हुई हिंसक झड़प के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर वाराणसी के संदहा क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान गाजीपुर-वाराणसी हाईवे को जाम कर दिया गया और पुलिस से तीखी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की बल्कि स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान की वर्दी का बिल्ला नोच लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ की उग्रता के सामने कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई। अफरा-तफरी के बीच हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और पुलिस को हालात काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पूरे इलाके को एहतियातन पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ें 12 जुलाई की उस घटना में जुड़ी हैं, जब सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की थी। उसी के विरोध में मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ओपी राजभर और अरविंद राजभर के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन से पहले ही पुलिस बल तैनात था, लेकिन जैसे ही भीड़ उत्तेजित हुई, उसने सड़क पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

स्थिति बिगड़ते देख क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना’ ने मोर्चा संभालते हुए कार्यकर्ताओं को शांत किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है और आश्वासन मिला है कि समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की पहचान कर 48 घंटे में कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   यहां 25 रुपए किलो बिक रहा प्याज,मची होड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *