आजमगढ़ : गांगी नदी में अर्धनग्न मिला महिला का शव

आजमगढ़ : गांगी नदी में अर्धनग्न मिला महिला का शव

हत्या की आशंका; पति फरार

rajeshswari

आजमगढ़ (जनवार्ता) । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव स्थित गांगी नदी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने पानी में एक अर्धनग्न महिला का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय, कोतवाल विमल प्रकाश राय, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला की पहचान चेवार पूरब बनवासी बस्ती निवासी 37 वर्षीय प्रनिला पत्नी भानु के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। उसका शव संदिग्ध हालात में नदी में मिला, और शरीर पर कपड़े अधूरे होने के कारण हत्या तथा यौन हिंसा की आशंका गहरा गई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति भानु घटना के बाद से फरार है, जिससे उस पर संदेह और भी मजबूत हो गया है। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

प्रनिला की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र पांच और छह वर्ष बताई जा रही है। महिला का मायका जौनपुर जिले के बर्दिया गांव में है, जो घटनास्थल से अधिक दूर नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के ससुर रामलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति भानु की तलाश तेज कर दी है। उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश डाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

इसे भी पढ़े   कार्टून के जादूगर हैं हर्षा नागराजू,कैलेंडर मचा रहा धूम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *